आज हरिद्वार में कोरोना ने दी फिर दस्तक, एक सीओ,एक एस ओ,एक दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव….
हरिद्वार : हरिद्वार जनपद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है आज पुलिस लाइन हरिद्वार में कराए गए एंटीजन टेस्ट में आठ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दोनों शामिल हैं सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है ।
एसपी सिटी कार्यालय में संबद्ध पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु नताशा सिंह, कलियर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ,पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, मीडिया सेल हरिद्वार मैं तैनात गिरीश सती ,पुलिस कार्यालय में कार्यरत मोहम्मद कमर उस्मान, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र डबराल ,रुड़की कोतवाली सिविल लाइन में तैनात कपिल कुमार और थाना खानपुर में तैनात कॉन्स्टेबल रघुनाथ कोरोना पॉजिटिव आए हैं कल सभी का आरटी पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा ,सभी कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है