अब भी सभल जाओ omicron वैरिएंट की भारत में हुई एंट्री….
दुनिया के कई देशों में सामने आ रहे ओमिक्रॉन ( omicron ) वैरिएंट ने दहशत मचा दी है। देश में भी इसके दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक में सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज बताया कि लगभग 29 देशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पांच गुना और संक्रामक होने की आशंका है।