अब लानी होगी डाक्टर की रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगा आक्सीजन सिलेंडर।
देहरादून : जिले में आक्सीजन सप्लायर घर में उपयोग के लिए हर किसी कोरोना संक्रमित को आक्सीजन सिलेंडर नहीं दे सकेंगे। जिले में घर में उपयोग होने वाले सिलेंडरों को गैर जरूरत वाले मरीजों के लेकर जाने और सिलेंडरों की उपलब्धता कम होने जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सख्ती की है।
डीएम ने बताया कि आक्सीजन हर जरूरतमंद को मिल सके, इसके लिए आक्सीजन सप्लायरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत आक्सीजन सप्लायर उसी व्यक्ति को सिलेंडर देंगे जिसी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव होने के साथ ही चिकित्सक ने भी अक्सीजन की आवश्यकता पर्चे पर दर्ज की हो। उन्होंने बताया कि किसी को भी आक्सीजन सिलेंडर देते वक्त उसका नाम-पता, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर रखना होगा। उन्होंने कहा कि दुकान संचालकों को आक्सीजन रेट की सूची भी दुकान पर चस्पा करनी होगी। आदेश के अनुसार ही वह घरों में उपयोग के लिए आक्सीजन सिलेंडर दे सकेंगे।
अक्सीजन सप्लायर संपर्क नंबर
अंबिका गैस कांवली रोड 9219504642
राजीव गैस सुभाष रोड 9719108235
मार्डन गैस, निकट प्रिंस चौक 9557138967
गुप्ता गैस निरंजनपुर, माजरा 9897407626
भारत आक्सीजन लकखीबाग व सेलाकुई। 9412075594
कोहली एयर प्रोडेक्ट्स माजरीग्रांट 9719666997
विजय कोहली एंड कंपनी ऋषिकेश 9837094267
डीएस नेगी ऋषिकेश 9895182977
डीएम गैस ऋषिकेश 9897182424
बालाजी गैस ऋषिकेश 9897530007