प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पहुँचे देहरादून, उत्तराखंड बीजेपी और संघ के बीच समन्वय बैठक आज….
देहरादून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक बुधवार से देहरादून में शुरू होने जा रही है पहले दिन संघ और भाजपा के मध्य होने वाली बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसमें भाजपा संगठन और सरकार के कामकाज के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी मंथन होने जा रहा है अगले 2 दिन 29 और 30 जुलाई को प्रदेश में सेवा कार्य में जुटे संघ से जुड़े 35 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उनके कामकाज पर मंथन होगा।
समन्वय बैठको में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार व डॉ कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे भाजपा के साथ होने वाली समन्वय बैठक में पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और चारों प्रांतीय महामंत्री उपस्थित रहेंगे।
भाजपा के दृष्टिकोण से यह बेहद महत्वपूर्ण बैठक है आपको बता दें 4 महीने में उत्तराखंड भाजपा की स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ है लगभग 2 बार नेतृत्व परिवर्तन उत्तराखंड में देखा गया है ऐसे में 2022 के चुनाव में इस नेतृत्व परिवर्तन का क्या असर होगा और संघ और भाजपा इस को कैसे मैनेज करेंगे इन तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होनी संभव है।