शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां-मास्क तो लगाया पर भूल गए दो गज दूरी भी है जरूरी…..
रूड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने तीन करोड़ से अधिक लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। झबरेड़ा विधायक ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम लाठरदेवा शेख से अकबरपुर झोझा, झबरेडी कलां होते हुए झबरेड़ा तक राज्य योजना के अंतर्गत सडक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। यह सड़क रूड़की के शिवपुरम से पनियाला, पनियाली होते हुए लाठरदेवा शेख तक जाएगी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सडक बनने के बाद झबरेड़ा जाने के लिए सबसे कम दूरी मात्र 14 मिनट तय करनी पड़ेगी। इस सड़क की लम्बाई 5 किमी और लागत 3 करोड़ 76 लाख है। झबरेड़ा विधायक ने स्थलीय निरिक्षण कर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिये गये कि इस सडक मे 3 वर्षो तक कोई भी कमी आयी तो सडक का निर्माण पुनः कराना होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान करने वाली पार्टी है क्योकि सर्वप्रथम दलितो के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार किया है। विधायक ने कहा कि इकबालपुर ताशीपुर का पुनः ठेकेदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है
जिसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारि सुनील कुमार जे ई, विजय मोगा ए ई, प्रवीण कुमार एक्सन, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हाजी बहरोज आलम, मंडल अध्यक्ष सुबोध शर्मा, हाजी कारी शमीम, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद इरफान, इमरान प्रधान हरसोली दानिश गॉड सारागढ़ी प्रधान अकबरपुर ग्राम प्रधान मुजम्मिल, विजेंद्र सिंह झबरेडी, रामपाल झबरेड़ी, अरशद अकबरपुर, जमशेद अकबरपुर, अनीश गौड, प्रधान उस्मान, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष विपिन पनियाली आदि लोग उपस्थित रहें।
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां…
झबरेड़ा विधायक द्वारा सड़क के कार्य का शिलान्यास किये जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। हालांकि इस दौरान विधायक एवं अन्य लोगों ने मास्क तो लगाया हुआ था लेकिन दो गज दूरी का तो दूर तक इन्हें शायद ध्यान ही नही था। ऐसे में सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम
के लिए किए जा रहे प्रयासों को एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि किस प्रकार से दरकिनार कर रहे हैं यह सोचने का विषय है। आज कोरोना नियमों का उलंघन करने पर आमजन पर तुरन्त कार्रवाई होती है लेकिन विधायक तो सत्ताधारी पार्टी से हैं इन्हें डर कैसा। वहीं इस सम्बंध में विधायक से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनके प्रतिनिधि ने फोन उठाया उन्होंने कहा कि कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां नही उड़ाई गयी।