उत्तराखंड के देहरादून मे यहाँ घूम रहा था इतना बड़ा मगरमच्छ, देखिए वीडियो…..
Video Player00:0000:00
डोईवाला: सोंग नदी में कई दिनों से डेरा जमाकर रह रहे मगरमच्छ को आखिरकार सर्प मित्र भारत भूषण पेले और स्थानीय युवकों ने देर रात 8 बजे पकड़ लिया। लच्छी वाला वन विभाग की एक्सपर्ट टीम की नाकामी के बाद स्थानीय लोगों में डर और भय का माहौल था।
Video Player
00:00
00:00
क्योंकि केशव पूरी बस्ती के निकट सोंग नदी में यह मगरमच्छ डेरा जमाए हुए था। और इस मगरमच्छ को देखने रोजाना नदी के किनारे भीड़ जमा हो रहीं थी।
अब मगरमच्छ के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली और भारत भूषण पेले को लोग धन्यवाद दे रहे है क्योंकि उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए इस मगरमच्छ को पकड़ा और वन विभाग को सौंपा हैं।