हरिद्वार महा कुंभ में गुप्ता बंधु की दबंगई जारी है नहीं मानते कुंभ की गाइडलाइन, पुलिस से बोले- तुम्हारे IG हमें भाईजी कहते हैं

हरिद्वार: हरिद्वार महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान में परिवार संग गंगा में डुबकी लगाने आए गुप्ता बंधुओं को जब पुलिस ने जब नियमों का पालन करने के लिए कहा तो उन्होंने अपने पैसे का रौब दिखाया और पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की. हालांकि पुलिस के आगे उनकी एक न चली।

महाकुंभ में गुप्ता बंधुओं की दबंगई जारी है. पैसों की गर्मी क्या होती है अगर यह आपको देखना है तो हरिद्वार के महाकुंभ में इस वक्त आप देख सकते हैं. उत्तराखंड के औली में अपने बेटों की शादी कर चर्चाओं में आए साउथ अफ्रीका के विवादित उद्योगपति गुप्ता बंधु 13 अप्रैल को अपनी कार के काफिले को जीरो जोन में ले जाकर चर्चाओं में थे. अब उनके द्वारा खुलेआम पुलिसकर्मियों को धमकाने का मामला सामने आया है.


दरअसल, हुआ यह कि वह निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद महाराज काफिले के साथ हरकी पैड़ी शाही स्नान के लिए पहुंचे थे. शाही स्नान के बाद पुलिस प्रशासन ने साधु-संतों और उनके भक्तों के जाने की व्यवस्था एक साथ कर रखी थी. लेकिन गुप्ता बंधु चाहते थे कि वह हरकी पैड़ी से सीधे अपने होटल में चले जाएं.

गुप्ता बंधु कौन हैं भले ही यह पुलिस के बड़े अधिकारी जानते हों लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं था. पुलिसकर्मी नहीं जानते थे कि वह कितने बड़े उद्योगपति हैं. लिहाजा पुलिस कर्मियों ने अपनी ड्यूटी करते हुए उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दी. लेकिन गुप्ता बंधु पुलिसकर्मियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार थे.

पैड़ी चौकी के पास गुप्ता बंधु का परिवार सीधे अपने होटल में जाने की जिद में झगड़ पड़ा. पुलिसकर्मी उन्हें ऐसा करने नहीं देना चाहते थे. तभी गुप्ता बंधु परिवार के सदस्य ने पुलिसकर्मी से कहा कि आपके आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल भी हमें भाई साहब कह कर बुलाते हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से टस से मस नहीं हुए

बहरहाल कहासुनी के बाद गुप्ता परिवार होटल जाने में कामयाब हो गया. हरिद्वार कुंभ में गुप्ता बंधु खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन मजाल है कि उनकी तरफ कोई ध्यान भी दे दे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *