ऋषिकुल विद्यापीठ में कुम्भ मेले में लगे बैलून में ब्लास्ट,तीन छात्र घायल।
हरिद्वार: ऋषिकुल विद्यापीठ में कुम्भ के लिए लगाए गए गुब्बारे में हुआ ब्लास्ट।गुब्बारे में ब्लास्ट के कारण ऋषिकुल विद्यापीठ के तीन छात्र झुलसे।तीनो छात्रों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मामला देर रात का है मौके पर जांच के लिए पहुंचे एसडीएम।