पीएचडी और एमफिल के छात्रों के लिये खुशखबरी, UGC ने बढ़ाया शोधपत्र जमा करने का वक़्त
दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अंतर्गत एमफिल और पीएचडी के छात्रों के लिए राहत की खबर है क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालयों के लंबे समय से बंद रहने के मद्देनजर एमफिल (M.phill) और पीएचडी (PhD.) के छात्रों को शोध ( Research) पत्र जमा करने के लिए और छह महीने का और समय दिया है.
बताते चलें कि इससे पहले छात्रों को 31 दिसंबर तक की समय सीमा दी गई थी. हालांकि, इसे अब आगे खिसकाकर 30 जून कर दिया गया है, लेकिन पीएचडी और एमफिल के लिए फेलोशिप (Fellowship) का समय पांच साल ही रहेगा.
Covid-19 के दौरान लॉकडाउन के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा व अकादमिक कैलेंडर जारी किए थे और अब शोधपत्र जमा करने के लिए और छह महीने का वक़्त दिया जा रहा है .