महाकुंभ प्रारंभ भी नहीं हुआ है की कुंभ के लिए निर्माण किए ही धंसा पुल, पीडब्ल्यूडी विभाग ने बनाया था पुल,
हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ प्रारंभ भी नहीं हुआ है की कुंभ के लिए निर्माण किए गए पुलों में से एक हरिद्वार में श्मशान घाट खड़खड़ी के सामने हाल ही बने अस्थाई पुल का पिलर धंस गया है।जसके लोगों ने अस्थाई पुल पर आवाजाही स्वयं ही बंद कर दी है।जिसके बाद स्थानीय निवासियों द्वारा कुंभ निर्माण कार्यो को लेकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लग गए है।
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जैसे ही उनके सज्ञान में यह मामला आया उनहोने तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयो को मौके पर जाने के निर्देश दिए जिसके बाद उन्होंने बताया की यह पुल टेंपरेरी है जो कि लोगों की आवाजाही के लिए बनाया गया है इस पुल का सारा भेस गडर पर है एक गडर जो है नीचे की ओर धस गया जिससे पुल पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। क्योंकि पुल गंगा जी पर बना हुआ है जहां पर लगातार जल चलता रहता है जिससे चलते थोड़ी बहुत समस्या आती रहती है लेकिन मेरे द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं तुरंत पुल की मरम्मत कराएं ताकि आने वाले समय में कोई समस्या इस पुल के कारण ना हो।
पूर्व में इस पुल को 4 मीटर के गार्डर पर बनाया गया था। लेकिन इसमें कमी के आने के बाद इसमें 5-5 मीटर के गार्डर और जुड़वाकर बढ़ा दिया गया। जिसके बाद इसमें पिलर का कोई रोल ही नहीं रह गया। जो भार आया भी है वो किनारों के दोनों पिलर पर आ गया है जो बिल्कुल ठीक हैं।