आज 13 मार्च दिन सोमवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….
मेष: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे. इंडस्ट्रियल बिजनेस में मशीन खराब होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी. ऑर्डर टाइमली कंप्लीट नहीं कर पाएंगे. वर्कस्पेस पर हो रही पॉलिटिक्स के कारण आपका मन वर्कस्पेस पर नहीं लगेगा. फैमिली मेंबर से वार्तालाप करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा. रीढ में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. राजनीतिक स्तर पर किसी जिद्द को लेकर आप मुसीबत में पड़ सकते है. लव और लाइफ पार्टनर के विश्वास को न तोड़े. स्टूडेंट्स को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वृषभ: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधो में मधुरता आऐगी. पॉलिटिकल सपोर्ट होने से आपको गवर्नमेंट से कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है, जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा साथ ही नई जगह पर साइट का कार्य स्टार्ट करने जा रहे है, तो सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 बजे के मध्य करें. वर्कस्पेस पर सफल होने के लिए आपको अपनी सोच को बढ़ाना होगा. खिलाड़ियों को अगर सफल होना हैं, तो डाइट चार्ट को फॉलो करना होगा. फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ खट्टे-मीठे लम्हें बिताएंगे. गले में इन्फेक्शन हो सकता है. ट्रेवलिंग करते समय आप अपने समान का ध्यान रखें, चोरी हो सकता है।
मिथुन: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शारिरिक तनाव होगा. बिजनेस में सही जगह पर पैसों का निवेश करने से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी. बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क से आप ऑफिस में पहचान बनाने में सफल होंगे. फैमिली में पेरेंट्स के साथ मधुर संबंध बनेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में लवेबल मोमेंट्स बिताएंगे. इकोनॉमिक प्रगति होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप हर प्रकार की समस्या हल कर पाएंगे. सोशल लेवल पर दूसरों की मदद करने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. स्टूडेंट्स अपने फील्ड में सक्सेस प्राप्त कर पाएंगे।
कर्क: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा. हेल्थ सप्लीमेंट्री प्रोडक्ट बिजनेस में अचानक प्रॉफिट आपके हाथ लग सकता है. कंपीटीटीव एक्सन दे रहे कंपटीटर को सफलता पाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा. पॉलिटिशियन किसी कार्य को लेकर उत्तेजीत न हो. सेहत के मामले में अलर्ट हो जाएं. फैमिली में आपको किसी की मदद पर निर्भर रहना होगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में एक दूसरे को समझने से आपकी लाइफ बेहतर चलेगी. स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन मिल सकते है।
सिंह: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी आऐगी. आईटी और सेल्यूलर बिजनेस में गवर्नमेंट के नए रूल्स को लेकर आप परेशान रहेंगे. वर्कस्पेस पर घरेलु समस्या के कारण आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. सामाजिक स्तर पर व्यर्थ की दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी. मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सेहत में सुधार लाएंगे. फैमिली में किसी घरेलु उपकरण की जरूरत न होने पर खरीदने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर से किसी बात को लेकर मनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है. स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान देना होगा।
कन्या: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से एग्रीकल्चर इंडस्ट्री बिजनेस में समय आपके पक्ष में रहेगा. बेरोजगार व्यक्ति को काफी समय के बाद उम्मीद से बेहतर और मनचाही जॉब हाथ लगेगी. फैमिली में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. सोशल लेवल पर आप अपने मन पर काबू नहीं रख पाएंगे और जल्दबाजी में कार्य करेंगे. डायबिटीज के पेशेंट की सेहत को लेकर अलर्ट रहें. बड़े बुजुर्ग की एडवाइस आपके लिए बहुत काम आएगी. सप्ताह की शुरुवात में बैंकिंग और फाइनेंस से रिलेटेड व्यक्ति के अचानक ट्रेवलिंग हो सकती है।
तुला: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा. वर्कस्पेस पर ओवरटाइम करने के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सामाजिक स्तर पर आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें. लव और लाइफ पार्टनर के सहयोग से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा. कान में दर्द की समस्या रहेगी. स्टूडेंट्स की प्रतिभा उन्हें बड़े लेवल पर पहचान दिला सकती है।
वृश्चिक: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन अशांत व विचलित रहेगा. सॉफ्टवेयर और डेवलपमेंट बिजनेस में आपको अपने अनुभव से नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते है. वर्कस्पेस पर कार्य में हो रहा ज्यादा बदलाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. सेहत के मामले में डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. खान-पान पर ध्यान दें. मौसम परिवर्तन को लेकर फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के लिए महंगा गिफ्ट खरीद सकते है. अगामी चुनाव को देखते हुए सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हर किसी की पोस्ट को शेयर करने से बचें. स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट को लेकर टीचर की सहायता ले सकते है।
धनु: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों में कमी करने के कुछ योजना बनाएंगे. बिजनेस में आपको असफलता का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप हार न मानें आप अपने प्रयास में लगे रहें. वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क करना पड सकता है इसलिए हर समय तैयार रहें. फैमिली में किसी बात को लेकर बन रहे वातावरण में आप अपने गुस्सें को कंट्रोल में रखें. लव और शादी-शुदा जिंदगी में संबंधों में खटास आ सकता है. सेहत को फिट रखने के लिए आपको वर्कआउट पर ध्यान देना होगा. सामाजिक स्तर पर पॉलिटिकल पोस्ट से दूरियां बनाएं रखें. ऑफिशियल ट्रेवलिंग की प्लानिंग अचानक कैंसल हो सकती है।
मकर: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी. बिजनेस में मैन पावर की कमी को पूर्ण करने के लिए नई रिक्रूटमेंट करनी पड़ेगी. बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका छुपा हुआ टैलेंट सामने आने से सभी चकित हो जाएंगे. सामाजिक स्तर पर किसी फेवरेट वर्क में रुचि लेंगे और उसमें अपना समय व्यतीत करेंगे. फैमिली में अविवाहित पर्सन के विवाह की बातें हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच में समय बिताएंगे. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल को लेकर कुछ डरे-डरे रहेंगे।
कुंभ: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में बदलाव आऐगा. बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अचानक प्रॉफिट होने से चेहरे पर मुस्कान आएगी. वर्कस्पेस पर टारगेट अचीव करने में सफल होंगे लेकिन आप अहंकार से दूरी बनाएं रखें.मौसम के बदलाव के कारण जुकाम, बुखार और एलर्जी की समस्या हो सकती है. फैमिली के साथ किसी नई जगह घूमने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी. सोशल लेवल पर एक्सपेंडिचर पर कंट्रोल करना होगा. स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के लिए ट्रैवल करना पड़ेगा।
मीन: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशल लाइफ अच्छी रहेगी. बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से कंस्ट्रक्शन बिजनेस में आपकी इकोनॉमिक सिचुएशन बेहतर रहेगी. वर्कस्पेस पर किसी कार्य को सीखने के लिए आपको अपने जूनियर्स के कहे अनुसार काम करना पड़ सकता है. पेट दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे, तली-भुनी चीजों से दुरियां बनाकर रखें. फैमिली में मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते है. लव और लाइफ पार्टनर से आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. सामाजिक स्तर पर आलस के चलते आपके कार्य लेट होते चले जाएंगे. स्टूडेंट्स करियर को लेकर चिंतित रहेंगे।