महिला दिवस:: अखाड़ा परिषद का बड़ा निर्णय, आधे से अधिक पदों पर नियुक्त होंगी महिलाएं
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अखाड़ा परिषद ने भी अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं और वह निर्णय लेते हैं कि धर्म के क्षेत्र में भी महिलाओं को आगे लाने के लिए अखाड़ों में आधे से अधिक की संख्या में महिलाओं को पद और सम्मान दिया जाएगा।
आज पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा है ऐसे में कुंभ नगरी हरिद्वार से साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद ने भी इस अवसर पर महिलाओं को बधाई दी है। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि वे परिषद की ओर से सभी महिलाओं को आशीर्वाद देते हैं ।
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में देश की सुरक्षा, आर्थिक और अन्य कई क्षेत्र में भी उच्च स्थान पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा अध्यात्म के क्षेत्र में भी महिलाएं बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं अखाड़ों में कई महामंडलेश्वर के पदों पर महिलाएं हैं तो वही कथा व्यास के रूप में भी अध्यात्म से जुड़ी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि महिलाएं हमेशा आगे रहे और वे सभी 13 अखाड़ो की ओर से निर्णय लेते हैं कि अखाड़ों में आधे से अधिक की संख्या पर महिलाओं को सुशोभित किया जाएगा। अखाड़ो में उच्च पदों के साथ साथ महामंडलेश्वर जैसे उच्च पदों पर भी स्थान दिया जाएगा।