किन्नर अखाड़ा ने चलाया ये अभियान कुंभ मेले में कोरोना से बचने के लिए – देखें
हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के रंग चढ़ने लगे हैं। कोविड-19 के साए में आयोजित होने जा रहे हैं इस मेले में बड़ी संख्या में साधु संत पहुंच गए हैं, पहली बार कुंभ मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर और आकर्षण का केंद्र किन्नर अखाड़ा बन रहा है।
किन्नर अखाड़ा कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कुंभ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है, उन्होंने कहा है कि हमारे सभी किन्नर संत मास्क लगा रहे हैं और आप भी आए तो मास्क लगाकर आए जिससे कि कोरोना की दृष्टि से सुरक्षित मेला संपन्न हो सके।