रुड़की में नकली नोटों के साथ पकड़ा गया सिंचाई विभाग का कर्मचारी……
रूड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंचाई विभाग में कार्यरत है और स्वयं ही नकली नोट चलाकर बाजार में चला देता था आरोपी के पास से करीब 25000 के नकली नोट और प्रिंटर और स्केनर भी पुलिस ने बरामद किए है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी राजेश साह ने बताया कि उप निरीक्षक अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम नगर निगम पुल के पास चेकिंग कर रही थी तो मुखबिर ने उन्हें बताया कि एक व्यक्ति जो कि सोलानी पार्क के पास खड़ा है उसके पास नकली नोट है पुलिस ने आरोपी की चेकिंग की तो उसके कपड़ों की विभिन्न जेबों में 200 और 500 रुपए के नकली नोट कुल 20500 रुपए पुलिस ने बरामद किए। आरोपी ने बताया कि उसने 4500रुपए के नकली नोटों को बहादराबाद स्थित बाजार में चलाया है और अब बचे हुए नोटों को रुड़की के बाजार में चलाने आया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से प्रिंटर और स्केनर भी बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नोट छापकर बाजारों में चलाने का काम करता था। पकड़ा गया आरोपी सिंचाई विभाग बहादराबाद में कार्यरत है। आरोपी का नाम मुख्तियार पुत्र गुलाम साबिर निवासी सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर जिला हरिद्वार बताया गया है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, महिला उपनिरीक्षक करुणा रैंकोली, कॉस्टेबल भीमदत्त विपिन आदि शामिल रहे।