प्लास्टिक का उपयोग न करें तो कुंभ पर्व के साथ पर्यावरण होगा स्वच्छ
हरिद्वार। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ-2021 के तत्वाधान में पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ स्वस्थ एवं हरित कुंभ के संकल्प को लेकर शिक्षण संस्थान एवं खेल विभाग समिति की बैठक में भाग लिया। उपस्थित सभी सम्मानित समिति के सदस्यों को पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 के मुख्य प्रकल्प के बारे में जानकारी दी एवं समिति के कार्य विस्तार हेतु चर्चा की।
*पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021* का मुख्य उद्देश्य है कि *वन टाइम यूज़ प्लास्टिक को धर्म नगरी हरिद्वार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार निवासी पूर्णतः प्रयोग में ना लाएं।
समिति सभी श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार निवासियों से अनुरोध करती है कि सर्वप्रथम आप वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग ही ना करें और यदि आप यूज कर रहे हैं जैसे- बिस्किट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, चिप्स के पैकेट आदि *इनको प्लास्टिक की पानी की बोतल या कोल्ड ड्रिंक की बोतल में इकट्ठा कर उसे ठोस बना ले* । इस बोतल को *इकोब्रिक्स* का नाम दिया गया है जो वन टाइम यूज़ प्लास्टिक के भरने से इतनी ठोस हो जाएगी कि वह एक *ब्रिक का काम करेगी* । उस ब्रिक का उपयोग हमारी समिति *पार्कों के सौंदर्यकरण, इको ब्रिक्स वॉल, इको ब्रिक्स पेंटिंग* आदि बनाने में करेगी।
अतः आप सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है की वन टाइम यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें और धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले *कुंभ महापर्व को दिव्य,भव्य एवं पर्यावरण युक्त* बनाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में समिति के महामंत्री मनोज गर्ग, डॉ विपिन यादव, आरएसएस के जिला प्रचारक अमित, कमल जोशी, रश्मि चौहान, कंचन तनेजा, रजनी चौहान, कृष्णा चौहान, वंदना त्यागी, कुसुम गांधी, रंजना शर्मा, दिनेश शर्मा, हरीश भदुला, बिजेंदर पालीवाल, प्रीत शिखा शर्मा, वंदना त्यागी, विजेंद्र पालीवाल, धर्मेंद्र सिंह चौहान, विनीत प्रताप सिंह, संजय वर्मा, अनिता वर्मा, सोहन वीरपाल, चंद्र किरण सिंह आदि उपस्थित रहे।