उत्तराखंड में हरक को भले मिले एक टिकट लेकिन, हरक के मन मे चौबट्टाखाल या डोईवाला से लड़ने की इच्छा….
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों चर्चा हरक सिंह रावत की है कि आखिरकार उनको कब कांग्रेस में शामिल किया जाएगा हालांकि हरीश रावत हरक सिंह रावत को माफ कर चुके हैं और साफ तौर पर कह चुके हैं कि अपने से छोटों की कुछ गलतियों को माफ किया जाता है ऐसे में साफ है अब कभी भी हरक सिंह रावत की जॉइनिंग कांग्रेस में हो सकती है
वहीं कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हरक सिंह रावत को 1 सीट में बांधना चाहती है लैंसडाउन में उनकी बहू अनुकृति गोसाई को कांग्रेस चुनाव लड़ा सकती है लेकिन हरक सिंह रावत भी चुनाव लड़ाने की इच्छा जता रहे हैं उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस होने चुनाव लड़ाएगी तो जरूर लड़ेंगे।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वह कांग्रेस में हर स्थिति में काम करने को तैयार हैं। कांग्रेस संगठन चाहेगा तो वह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की चौबट्टाखाल सीट या पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला सीट से चुनाव लडऩे को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ बातचीत हुई।
हरीश रावत के करीबियों से भी बात हुई है।बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस संगठन उनसे संगठन में काम लेना चाहे या चुनाव लड़ाना चाहे, वह दोनों ही स्थिति के लिए तैयार है। हरक सिंह रावत ने कहा कि वह अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। उन्होंने अपने साथ किसी भी विधायक के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना से इन्कार किया।