उत्तराखंड में यहाँ देखिए वीडियो कैसे हाथी ग्रामीणों के पीछे भागा, बड़ी मुश्किल से बचाई ग्रामीणों की जान…..
रामनगर : वन प्रभाग के फतेहपुर बन रेंज क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में हाथियों का आतंक हाथी पड़ा ग्रामीणों के पीछे ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान।पिछले 1 सप्ताह से लगातार लामाचौड़ खास, फतेहपुर, आदि जगहों पर हाथियों के झुंड आवादी क्षेत्रों में आ रहे है। लेकिन आज प्रातःकालीन जयपुर पाडली नंबर 2 निवासी उमेश चंद्र नैनवाल जी के आवास में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया जिसमें हाथियो ने घर का मेन गेट को तोड़ने के प्रयास के साथ साथ खिड़कीयों मे लगे शीशो को भी नुकसान पहुँचाया।
सूचना प्राप्त होते ही नीरज तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने वहाँ पहुँच कर मौका मुआयाना करने के पश्चात DFO रामनगर जीवन जोशी एवं वनक्षेत्राधिकारी के आर आर्या को फोन पर वार्तालाप कर अवगत कराया तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ साथ भविष्य मे कोई जन हानि ना हो इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा रात्रि गस्त एवं सौर ऊर्जा फेन्सिंग लगाने को लेकर अवगत कराया गया।। इस दौरान सद्भावना यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष हेमू पडलिया,मनीष दानी रजत पडलिया, वेदांश भट्ट, पप्पू पडलिया, मुरलीधर जोशी आदि उपस्थित रहे।