जरा यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 दिसंबर से ये ट्रेनें नहीं चलेगी, ये है कारण….

देहरादून : ठंड ने दस्तक दें कि है। इसके साथ-साथ कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इंडियन रेलवे ने ठंड और कोहरे को देखते हुए 1 दिसंबर से कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने कई फैसला किया है। इनमें जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल है। वहीं यूपी से होकर गुजरने वाली करीब 15 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है।

इसके साथ ही त्योहारी सीजन में शुरू हुई कई ट्रेनें भी 1 दिसंबर से बंद हो जाएंगी। ये सारी ट्रेनें फरवरी के महीने तक कैंसिल की जा रही है और उसके बाद इन्हें फिर से शुरू करने पर भी विचार हो सकता है। पश्चिमी रेलवे के मुताबिक उसने ठंड के मौसम में 10 ट्रेनों को एक दिसंबर से रद्द किया है। ये सभी ट्रेनें 1 दिसंबर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक नहीं चलेंगी।

आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में रेलवे ने करीब 668 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था।

इनमें से ज्यादातर ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा के मौके पर चलाया गया था। पश्चिमी रेलवे के मुताबिक जिन स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं रद्द की जा रही हैं, वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात तक चल रही हैं। जबकि, जिस ट्रेन के फेरे यात्रियों की डिमांड पर और बढ़ाना तय हुआ है, वह बिहार जाने वाली ट्रेन है।

इन ट्रेनों के परिचालन पर रोक
– ट्रेन नंबर 05068: बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 3 दिसंबर, 2021 से 25 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है।
– ट्रेन नंबर 05067: गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है।
– ट्रेन नंबर 09403: अहमदाबाद से सुल्तानपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है।
-ट्रेन नंबर 09404: सुल्तानपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है।
-ट्रेन नंबर 09407: अहमदाबाद से वाराणसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है।
-ट्रेन नंबर 09408: वाराणसी से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 4 दिसंबर, 2021 से 26 फरवरी, 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है।
ट्रेन नंबर-09017: बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल (प्रत्येक बुधवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी,2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर-09018: हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस (प्रत्येक गुरुवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी,2022 तक रद्द रहेगी।

24 फरवरी तक ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल
ट्रेन नंबर- 09111: वलसाड-हरिद्वार (प्रत्येक मंगलवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 7 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी,2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर- 09112: हरिद्वार-वलसाड (प्रत्येक बुधवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर- 04309: उज्जैन-देहरादून (प्रत्येक बुधवार और गुरुवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर- 04310: देहरादून-उज्जैन (प्रत्येक गुरुवार और बुधवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।

आपको बता दें कि उत्तर और मध्य भारत में सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही भारतीय रेल सतर्क हो गई है। कोहरे के मौसम में होने वाले रेल हादसों पर रोक लगाने के लिए भारतीय रेल सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में कई ट्रेनों को रद्द की गई है। गौरतलब है कि भारतीय हर साल कई ट्रेनों को रद्द कर देती है ताकि कोहरे की वजह से होने वाले रेल हादसों को रोका जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *