उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा जानिए बस एक Click में….
देहरादून : कोरोना काल में वेतन के लिए जूझते रहे रोडवेज कर्मचारियों को जल्द अच्छी खबर मिलने जा रही है। रोडवेज के एमडी अभिषेक रोहिला के अनुसार कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों के समान डीए का लाभ दिया जाएगा। बोर्ड से अनुमति के आधार पर इसके आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस फैसले का लाभ रोडवेज के 2800 परमानेंट कर्मचारियों को मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार विशेष श्रेणी संविदा ड्राइवर और कंडक्टर का भी प्रति किलोमीटर मानदेय बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत ड्राइवर का प्रतिकिलोमीटर मानदेय 13 पैसे और कंडक्टर का 11 पैसे बढ़ाया जा सकता है। इन कर्मचारियों की संख्या भी तीन हजार के करीब है। डीए और मानदेय के प्रस्ताव पर आदेश जारी के लिए रोडवेज मुख्यालय में आज दिन भर मशक्कत जारी रही है
वित्त नियंत्रक के अवकाश पर होने की वजह से कुछ विलंब हो रहा है। मालूम हो कि केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों को 11 प्रतिशत डीए मंजूर किया है। निकाय, निगमों को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार डीएम देने की अनुमति दी गई है।