पहाड़ी जिलों में तैनात ख़ाकी को मिलेगा वीकली ऑफ! जनवरी से शुरू होगा नियम

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। डीजीपी के अनुसार यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर एक जनवरी से लागू की जा रही है। साप्ताहिक अवकाश में यदि जरूरत पड़ी तो पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों के मनोबल व कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में यह परीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत में साप्ताहिक विश्राम एक जनवरी से दिया जाएगा। यह रोस्टरवार दिया जाएगा। मसलन इसे थाना प्रभारी ही तय करेगा कि उसे किस दिन किस-किस कर्मचारी को छुट्टी या विश्राम देना है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *