उत्तराखंड में देहरादून के इस प्रतिष्टित स्कूल में मिले 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव…..

देहरादून : राजधानी के प्रतिष्ठित द दून स्कूल के दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों ही छात्र कुछ दिन पहले चंडीगढ़ से आए थे।
दोनों ही छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है, स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग स्कूल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवा रहा है।

इससे पहले नैनीताल, चमोली, रुड़की, पिथौरागढ़ में भी छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब देहरादून के द दून स्कूल के 2 छात्र पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि उनमें कोविड के लक्षण नहीं हैं।छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कूल प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में दोनों छात्रों को आइसोलेट कर दिया है। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई छात्र, शिक्षक या अन्य स्टॉफ उनके संपर्क में आए थे। इसे लेकर स्कूल प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

छात्रों में लगातार कोरोना के मामले मिलने से स्वास्थ्य विभग्ग की चिंता बढ़ गई है। राज्य के विभिन्न स्कूल में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। दून के सरकारी व निजी विद्यालयों, पिथौरागढ़ व चमोली समेत कुछ अन्य जिलों के स्कूलों में भी छात्रों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

अब द दून स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले आने से छात्र और अभिभावक भी चिंता में हैं। कोरोना के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ दीक्षित ने बताया कि दोनों छात्र स्वस्थ्य हैं और उनमें कोरोना के लक्षण भी नहीं हैं। फिर भी उन्हें नियमानुसार आइसोलेशन में रखा गया है।

कोरोना के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि चंडीगढ़ से दो छात्र चार-पांच दिन पहले स्कूल लौटे थे। जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन में रखा गया था। दोनों में कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं थे, लेकिन नियमानुसार दोनों की कोरोना जांच कराई गई। जिसमें शनिवार को दो छात्र पॉजिटिव पाए गए।

बीती 10 अक्टूबर को नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज गरमपानी की चार स्टूडेंट्स में कोविड पॉजिटिव के लक्षण मिले थे। वहीं बीते दिनों गोपेश्वर, चमोली में भी एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला था। साथ ही आईआईटी रुड़की में भी युगांडा से लौटे एक छात्र में लक्षण मिले थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *