उत्तराखंड में जारी रहने वाला है दल बदल, कांग्रेस और बीजेपी देंगे एक दूसरे को बड़े झटके, ये नेता शामिल हो सकते है इन पार्टियों में….

देहरादून : चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं वैसे वैसे दलबदल तेज हो गया है कांग्रेस और बीजेपी ने दल बदल को ही सत्ता की चाबी समझ लिया है इसलिए दोनों दलों से नेताओं का कभी इधर तो कभी उधर जाना जारी है।

बीजेपी ने कांग्रेस से राजकुमार और दो निर्दलीय विधायकों प्रीतम पंवार और राम सिंह कैड़ा को बीजेपी में शामिल कर लिया लेकिन कांग्रेस ने भी जोर का झटका बहुत जोर से दिया यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो गए लेकिन यह दल बदल की कहानी अभी यही नहीं रुक रही है आने वाले दिनों में जैसा सूत्र बताते हैं की कांग्रेस के एक सीमांत विधायक जो हरीश रावत के करीबी भी बताया जा रहे हैं उनको बीजेपी तोड़ सकती है।

वही पूर्व में यूकेडी और बीजेपी में रहे ओम गोपाल भी जल्द कांग्रेस का दामन थामने जा रहे है सूत्र बताते हैं उनकी लगभग बात हो चुकी है और इस बीच कभी भी उनको कांग्रेस में शामिल किया जा सकता है क्योंकि मंत्री सुबोध उनियाल की कांग्रेस में वापसी की संभावना बिल्कुल नहीं है इसको देखते हुए नरेंद्र नगर में उनके खिलाफ ओम गोपाल के अलावा और कोई चेहरा कांग्रेस को दिखाई नहीं दे रहा है।

वही सूत्र यह भी बताते हैं कि कांग्रेस 31 अक्टूबर के बाद एक मंत्री और एक विधायक को तोड़ सकती है साफ है आने वाले दिनों में इसी तरह की की तोड़फोड़ दलबदल कांग्रेस में और बीजेपी में जारी रहने वाला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *