जो खुद बीजेपी में चेहरा नहीं वो नही चाहते हम बीजेपी में रहें , लगातार माहौल बना रहे हैं: हरक सिंह रावत…..
देहरादून : चुनाव से पहले भाजपा में एक अजीब सी बेचैनी देखी जा रही है और खासतौर से उन लोगों के लिए जो कांग्रेस से बीजेपी में 2016 में बगावत करके आए थे उमेश शर्मा काऊ रायपुर से जिताऊ प्रत्याशी हैं ऐसे में भाजपा के तमाम दूसरी या तीसरी पंक्ति के नेता उमेश शर्मा काऊ की जगह रायपुर से भाजपा का टिकट चाहते हैं लेकिन संभावना उमेश शर्मा काऊ के रहते उनकी कभी नहीं बन सकती
ऐसे में लगातार निशाने पर उन्हें रखा हुआ है वही हरक सिंह रावत भी ऐसे ही निशाने पर रहे हैं सत्याल प्रकरण इसी तरफ इशारा करता है साफ है हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ दो ऐसे चेहरे हैं जो हमेशा से जीत की गारंटी रहे हैं लेकिन बीजेपी के वह नेता जो खुद पार्टी में कुछ नहीं है वह लगातार इन्हें निशाने पर रखे हुए हैं
ऐसे में आज हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ की मुलाकात हुई उमेश शर्मा काऊ हरक सिंह रावत से मिलने आए थे उन्होंने अपनी परेशानी हरक सिंह के सामने रखी वही हरक सिंह रावत ने इस बात की पुष्टि करते हुए साफ कहा कि उमेश शर्मा काऊ उनसे मिलने आए थे और काफी देर तक बात भी हुई है।
हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा पार्टी के कुछ ऐसे लोग हैं जो खुद पार्टी के चेहरे नहीं है वह नहीं चाहते कि हम लोग बीजेपी में रहे और लगातार ऐसा माहौल बना रहे हैं कि हम लोग पार्टी छोड़ दें उनके अनुसार 2016 में भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का भाजपा में सम्मान नहीं हो रहा है माना जा रहा है इसको लेकर आने वाले समय में यह तमाम कांग्रेस से आए नेता बैठक भी कर सकते हैं।
लेकिन कुल मिलाकर यह भाजपा को तय करना है कि उन्हें इन तमाम नेताओं को परेशान करके कांग्रेस को सौगात देनी है कि यह लोग बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाएं और कांग्रेस की सरकार बने क्योंकि अभी भी ज्यादातर यह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए नेता जहां से चुनाव लड़ेंगे इनकी जीतने की संभावना बीजेपी के दावेदारों से ज्यादा ही है तो नुकसान भाजपा का ही होगा।