उत्तराखंड में देहरादून और नैनीताल के लिए मौसम का अलर्ट, तेज बारिश और ओलावृष्टि के हैं आसार……
देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार दो सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहेगा। वहीं देहरादून और नैनीताल जनपद में गरज के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की आशंका हैं।उत्तराखंड में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच कहीं-कहीं तेज बौछार का सिलसिला जारी है।
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर में कई क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई। हालांकि, पहाड़ों में भारी वर्षा से कुछ राहत है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। जबकि, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की आशंका हैं।