उत्तराखंड में क्रिस्मस मनाने आने वाले पर्यटकों का उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से होगा स्वागत, मौसम विभाग ने ये दी जानकारी….

देहरादून : उत्तराखंड में 24 दिसंबर से मौसम बदलने जा रहा है। इस साल क्रिसमस पर प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से सोमवार देर शाम जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 21 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों, खासकर यूएसनगर और हरिद्वार में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। दोनों जिलों में कोहरा भी छा सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

22 और 23 दिसंबर को शीतलहर से राहत मिलेगी, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में पाला मुश्किलें पैदा करेगा। इसलिए मौसम विभाग ने 23 तक येलो अलर्ट को बरकरार रखा है। उत्तराखंड में काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। 24 दिसंबर से बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर और उसके अगले दिन 26 को भी मौसम में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। क्रिसमस के आसपास राज्यभर में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *