उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 सितम्बर तक पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया…..
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी देहरादून में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने 24 सितम्बर तक पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिन तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा।