उत्तराखंड में अब इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ मौसम का अलर्ट….
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है रुक-रुक कर हो रही बरसात के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल के लिए मौसम का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम खराब रहेगा तेज बारिश और ओलावृष्टि के हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों हल्की बरसात तो वहीं देहरादून और नैनीताल जनपद में गरज के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की आशंका हैं। उत्तराखंड में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच कहीं-कहीं तेज बौछार का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। जबकि, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की आशंका हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बरसात के दौरान अनावश्यक पहाड़ों पर यात्रा ना करें इसके अलावा बारिश के दौरान नदी नालों के किनारे जाने से बचे साथी भारी बारिश के दौरान नदी नालों के किनारे नहर रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।