उत्तराखंड प्रदेश के इन दो जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी…..
देहरादून: बदला मौसम, पहाड़ से मैदान तक बारिश, दो जिलों में येलो अलर्ट जारी देहरादून और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
उत्तराखंड में देर शाम मौसम का मिजाज बदला और पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई। मसूरी, यमुनोत्र और देहरादून में देर रात को तेज बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून और उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इन दोनों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।