उत्तराखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, अलर्ट जारी; इन तीन जिलों में झमाझम बारिश के आसार…….
देहरादून: ताजा बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में तीन फीट तक बर्फ जम गई है। इसके अलावा गंगोत्री यमुनोत्री बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई।
उत्तरकाशी की हर्षिल और हरकीदून घाटी बर्फबारी की जद में है। बर्फबारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टाप से लेकर गंगोत्री धाम तक अवरुद्ध हो गया है। वहीं नेलांग और जादूंग को जोड़ने वाली बार्डर रोड भी अवरुद्ध हो गई है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार को चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। जबकि निचले पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा होने से ठंड बढ़ गई। दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में दिनभर बादलों की लुकाछिपी चलती रही, जिससे तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया।
सुबह के समय देहरादून, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली रही। करीब साढ़े 12 बजे के बाद हल्के बादल छाने लगे। शाम साढ़े चार बजे तक बादलों की लुकाछिपी चलती रही। वहीं ठंडी हवा चलने से ठंडक बढ़ गई।