उत्तराखंड में अगले 3 घंटे भारी! इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी…….
देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए तेज हवाओं बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। चमोली देहरादून पौड़ी गढ़वाल रुद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के कुछ स्थानों पर तूफान और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार यह अलर्ट शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। उत्तराखंड के इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना।
उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया गया था मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 3 घंटों में चमोली (सोनप्रयाग, पिपलकोटी, रुद्रनाथ), देहरादून(मसूरी), पौड़ी गढ़वाल (श्रीनगर, खिर्सू, थलीसैंण, पैठाणी), रुद्रप्रयाग (कर्णप्रयाग, तुंगनाथ, चोपता), टिहरी गढ़वाल (धनोल्टी, चंबा, सकीना रेंज, भाली), उत्तर काशी (जानकी चट्टी, बरकोट, भटवारी, चिन्यालीसौड़, मनेरी) में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान, तीव्र वर्षा और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।