अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर काॅलेज में होगा योगाभ्यास व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, अब पूरे वर्ष स्वैच्छिकता के आधार पर चलेगा योग शिविर: डाॅ. सुनील कुमार बत्रा…..

हरिद्वार: आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केन्द्रीय संचार ब्यूरो देहरादून एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 06 बजे से 07ः30 बजे तक योगाभ्यास किया जायेगा, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी का प्रातः 06ः40 से 07ः00 योग दिवस पर संदेश हेतु सभी योग साधकों को संदेश ग्रहण करने हेतु फ्री रखा जायेगा।

इसके पश्चात दोपहर 12ः30 बजे तक काॅलेज के व्याख्यान कक्ष में वाद विवाद, गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर टापर्स मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा . इसमें कालेज की कु पल्लवी शर्मा एम काम विश्वविधालय गोल्ड मेडलिस्ट भी सम्मिलित हैं।

उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर बात ‘मानवता के लिए योग’ थीम रखी गयी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. सुनील कुमार जोशी रहेंगे तथा अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट तथा काॅलेज प्रबन्ध समिति की अध्यक्षता तथा श्रीमहन्त राम रतन गिरि जी के पावन सानिध्य तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केन्द्रीय संचार ब्यूरो देहरादून के विजय कुमार, अपर महानिदेशक की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।

डाॅ. बत्रा ने बताया कि कल के योगाभ्यास में काॅलेज के प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। उन्होंने बताया कि योग साधकों के अनुरोध पर अब पूरे वर्ष स्वैच्छिकता के आधार पर महाविद्यालय में योग शिविर चलाया जायेगा।

संयोजक, योग शिविर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य ने बताया कि दिनांक 06 जून, 2022 से महाविद्यालय में चलाये गये पन्द्रह दिवसीय योग शिविर का आज समापन हो गया, योग शिविर के समापन अवसर पर श्रीमती रेणु आर्य ने साधकों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, तितलीआसन, सिंहासन, शीतलासन आदि आसन भी कराये।

संयोजक, आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि कल होने वाले योग कार्यक्रम में काॅलेज में चलाये गये पन्द्रह दिवसीय योग शिविर के प्रमाण-पत्र श्री महन्त रविन्द्र पुरी व मुख्य अतिथि डाॅ. सुनील कुमार जोशी द्वारा योग साधकों को वितरित किये जायेंगे।

अंत में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा योग शिविर में साधकों को योगाभ्यास कराने हेतु योगी ईश्वर दत्त शर्मा, योगगुरु आचार्य रजनीश तथा उनकी टीम रेणु आर्य, डॉ जे सी आर्य, डॉ विजय शर्मा, काॅलेज के छात्र गौरव बंसल, कु. सेजल, योगाचार्य हिमांशी, कु. आरती, कोमित एवं गौरव कुमार आदि का धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर सुषमा लता बत्रा, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल, डाॅ. रीना मिश्रा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रूचिता सक्सेना, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. पुनीता शर्मा डाॅ. रजनी सिंघल, विनीत सक्सेना, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. विजय शर्मा, नेहा गुप्ता, दीपिका आनन्द, योगेश कुमार रवि, विवेक मित्तल, आदि सहित काॅलेज के छात्र-छात्राओं विशाल, गौरव बंसल, अन्नया भटनागर आदि ने योग के विभिन्न आसानों का लाभ उठाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *