उत्तराखंड में कौन बनेगा सीएम फैसला आज, विधायक दल की बैठक में खुलेगा राज, 11 बजे विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ….

देहरादून : उत्तराखंड को मुख्यमंत्री आज मिल जाएगा भाजपा विधायक दल की बैठक 21 मार्च को देहरादून में होने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा । भाजपा हाईकमान ने भी विधायकों को देहरादून पहुंचने का निर्देश भी दिया है।

राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सांसद रमेश पोखरियाल निशक, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक सतपाल महाराज के साथ सीएम के नाम पर चर्चा की गई। फिलहाल, नाम का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो विधायक दल की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।

विधायकों ने शुरू की लॉबिंग
सीएम की रेस में भाजपा विधायकों ने जमकर लॉबिंग शुरू कर चुक हैं। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद भाजपा के कई दिग्गज दिल्ली के दौरे पर रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पैरवी करते हुए भी दिखाई दिए, लेकिन सीएम बनने को लेकर खुलकर भी बोलने से बचे राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो दिल्ली में आयोजित हाईकमान की बैठक में लॉबिंग पर भाजपा विधायकों को फटकार भी लगी है।

जानें कब होगी विधायक दल की बैठक
राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार 21 मार्च को देहरादून में होगी। भाजपा की ओर से बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के सभी विधायकों को रविवार शाम तक देहरादून पहुंचने के सख्त निर्देश दिए थे । सोमवार को ही प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

सीएम की रेस में कौन है शामिल? विधानसभा चुनाव में भाजपा की भले ही जीत हो, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा सीट से हारने के बाद भाजपा की भी मुश्किलें जरूर बढ़ीं हैं। राजनैतिक गलियारों में यह सवाल उठ रहे हैं कि जो सीएम अपनी सीट ही नहीं बचा पाए तो क्या ऐसे में उनपर दोबारा भरोसा जताना सही होगा।

राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो भाजपा विधायकों में चोबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सीएम की रेस में शामिल हैं। जबकि, गैर-विधायकों में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट और अनिल बलूनी के नाम की भी हवा चल रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *