उत्तराखंड के सैनिक का बेटा भारतीय सेना के बीच पहुँचा तो अपनेपन के साथ दिल से गीत गाता दिखा, सीएम ने गाया बेड़ू पाको बारह मासा…..

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 Inf Bn (TF) गढी कैंट देहरादून के TA Day celebration कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का कुछ अलग ही अंदाज दिखाई दिया एक सैनिक का बेटा जब सेना के वीर सपूतों के बीच में पहुंचा तो एक अपनत्व जैसा उन्हें लगा।

और दिल खोलकर मुख्यमंत्री भारतीय सेना के जवानों के साथ उनकी खुशियों में जुड़ते नजर आए इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली गीत भी गाया जिसके बोल हैं बेडू पाको बारहमासा एक तरफ मुख्यमंत्री गीत गा रहे थे तो दूसरी तरफ भारतीय सेना के जवान उनके गाए गीत पर जमकर नाच रहे थे।

साफ है इस आयोजन से मुख्यमंत्री दिल से जुड़ते हुए नजर आए क्योंकि वह बार-बार कहते हैं कि वह एक सैनिक के बेटे हैं इसलिए वह इमोशनल कनेक्शन आज भी वह महसूस करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *