उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने प्रदेश वासियो कों दी बधाई तो सीएम धामी ने जताया आभार….
देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियो कों बधाई दी हैं अपने संदेश मे उन्होंने कहा कि “भारतीय संस्कृति और परंपरा की समृद्धि में देवभूमि उत्तराखंड का अमूल्य योगदान है।
प्राकृतिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस प्रदेश के मेरे सभी परिवारजन अत्यंत परिश्रमी होने के साथ-साथ बेहद पराक्रमी भी हैं। आज राज्य के स्थापना दिवस पर उन्हें मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए सीएम धामी ने ट्वीट किया हैं जिमसे उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी शुभकामनाओं हेतु समस्त देवभूमिवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी ! आपके यशस्वी नेतृत्व में हम राज्य आंदोलनकारियों एवं सवा करोड़ प्रदेशवासियों के स्वप्नों को साकार करते हुए उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु सतत क्रियाशील हैं।