उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है बीजेपी जिलाध्यक्ष के बाद इस कांग्रेसी नेता के घर हुआ विस्फोट….
नैनीताल : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनेताओं के साथ हो रहे रहस्यमई हादसे पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गए हैं, ताजा मामला सामने आया है लाल कुआं से जहां आज ग्राम सभा जयपुर खीमा में कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री डॉ बालम सिंह बिष्ट के घर की छत पर तेज धमाके के चलते घर के कुछ बिजली फुंक गए, साथ ही घर की छत की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है।
एक तरफ जहां बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पर हुए धमाके ने पुलिस को हैरान किया हुआ है तो वही अब एक नए धमाके ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। हालांकि ये धमाका किस कारण से हुआ इसका रहस्य अभी भी बरकरार है वहीं मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है एवं घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। बालम सिंह बिष्ट के घर पर हुआ रहस्यमय धमाका चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि मौसम साफ होने की वजह से बिजली गिरने की संभावना भी ना के बराबर है।
वही आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हल्द्वानी स्थित घर के भीतर भी रहस्यमई धमाके ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी थी। जिसका खुलासा पूर्ण रूप से नहीं हो पाया वही। आज कांग्रेस के जिला महामंत्री डॉ बालम सिंह बिष्ट के घर की छत पर हुए रहस्य में धमाके ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। गनीमत ये रही कि घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहे और धमाके के तुरंत बाद घर से बाहर निकाल आये।