उत्तराखंड में बदला मौसम, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, अलाव का सहारा ले रहे यात्री……

देहरादून: देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

बदरीनाथ धाम की समीप की चोटियों पर मंगलवार को बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम में आए बदलाव से धाम में ठंड बढ़ गई है। धाम में ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालु अलाव का सहारा ले रहे हैं।

बदरीनाथ धाम में मंगलवार को मौसम में बदहाल आने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शाम को बर्फबारी हुई। जिससे धाम में ठंड बढ़ गई है। बर्फीली हवाएं चलने से श्रद्धालुओं ने भी अलाव का सहारा लिया।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश व बर्फबारी होने से पर्वतीय जिलों में शीतलहर सुबह व शाम के समय परेशान कर सकती है। हालांकि छह से आठ नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उधर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *