उत्तराखंड के हरिद्वार में यहाँ कार में घुस बैठा अजगर, देखिये वीडियो…….
हरिद्वार: हरिद्वार में एक कार में अजगर घुस कर बैठ गया। मामला बीएचईएल प्लांट का है। जहां भेल कर्मचारी की कार में एक विशालकाय अजगर जा घुसा। अजगर कार के इंजन के पास कुंडली जमा कर बैठ गया। जैसे ही कार के मालिक ने अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए।
देखते ही देखते वहां अन्य भेल कर्मियों की भीड़ जमा हो गई। कार में अजगर घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी गई। हालांकि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले भेल कर्मचारियों ने ही हिम्मत दिखाते हुए अजगर को गाड़ी से बाहर निकाला। करीब 12 फीट लंबे अजगर को कार के अंदर घुसा देखकर हर कोई दहशत में आ गया।