उत्तराखंड में वायरल ऑडियो विवाद गरमाया: उर्मिला के बाद सुरेश राठौर कोर्ट में पेश, वॉयस सैंपल भेजे गए लैब………
देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्या मामले से संबंधित वायरल ध्वनि क्लिप की जांच में गति आई है। फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बाद अब पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने भी अदालत में हाजिर होकर अपनी आवाज के नमूने उपलब्ध कराए। न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार, इन नमूनों को संरक्षित किया गया है, और इन्हें वैज्ञानिक परीक्षण के लिए केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
विशेष जांच दल (एसआईटी) इस वायरल ध्वनि क्लिप में उठाए गए आरोपों की सच्चाई की तह तक जाने में लगा हुआ है। इसी सिलसिले में शनिवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पहुंचे। अदालत की मंजूरी और मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस की फॉरेंसिक इकाई ने उनकी आवाज के नमूने दर्ज किए।
इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अदालत में उपस्थित होकर अपना मोबाइल हैंडसेट सौंपा और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करते हुए आवाज के नमूने प्रदान किए। एसआईटी का प्रमुख लक्ष्य ध्वनि क्लिप में सुनाई देने वाली आवाजों की वैज्ञानिक सत्यापन करना है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्लिप में किस व्यक्ति की आवाज शामिल है।
उल्लेखनीय है कि इस वायरल ध्वनि क्लिप से जुड़े मामलों में हरिद्वार और देहरादून में कुल चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन सभी की जांच एक ही विशेष जांच दल द्वारा संचालित की जा रही है। पूछताछ के दौरान पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या का जिक्र करते हुए अदालत से एक दिन की मोहलत मांगी थी, जो मंजूर कर ली गई। निर्धारित समय पर वे शनिवार को अदालत में पहुंचे और जांच में पूर्ण सहयोग दिया।
एसआईटी के प्रमुख और एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के आवाज नमूनों को परीक्षण हेतु केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला (सीएफएसएल), चंडीगढ़ भेजा जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी।
अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण पहले से ही राज्य की राजनीतिक व्यवस्था और प्रशासनिक ढांचे पर कई प्रश्नचिह्न लगा चुका है। अब इस वायरल ध्वनि क्लिप की फॉरेंसिक जांच से मामले में नई जानकारियां उजागर होने की उम्मीद की जा रही है।
