उत्तराखंड के केदारनाथ में आज हुई सीजन की पहली बर्फबारी, देखे वीडियो……..
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे केदारनाथ धाम में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। बताते चलें कि मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जिलों में 6 ओर 7 अक्टूबर को बारिश के साथ उचांई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई थी।
दोहपर से केदारनाथ धाम की पहाड़ियों सहित केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी होने से यात्रियों ने जहाँ बर्फबारी का खूब लुप्त उठाया, वहीं बर्फबारी होने से एक बार फिर ठंड भी बढ़ने लगी है। आपदा प्रबंधन विभाग रुद्रप्रयाग ने यात्रियों से अपील की है कि अपने साथ गर्म कपड़े आदि जरूरी सामान अवश्य लेकर आये।
इस वर्ष 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने हैं। कपाट बंद होने से पूर्व केदारनाथ में इस सीजन की यह पहली बर्फबारी देखने को मिली है।