उत्तराखंड में यहाँ पेड़ पर चढ़े गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल…..
हरिद्वार : हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर स्थित यूकेलिप्टिस पर चढ़े गुलदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गुलदार दिखने से ग्रामीणों व किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनप्रभाग की टीम से पहले ही गुलदार खेतों में छिप गया। वनप्रभाग कि टीम ने गुलदार की तलाश की लेकिन उन्हें गुलदार कही दिखाई नहीं दिया है।
पथरी के गांव चंदपुर व कटारपुर के नजदीक खेतों के पास यूकेलिप्टिस के एक पेड़ पर गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है। किसान खेतों में जाने से डर रहे है। ग्रामीणों की सूचना पर वनप्रभाग की टीम ने गुलदार की तलाश की लेकिन उन्हें कहीं गुलदार दिखाई नहीं दिया। घंटो की मशक्कत के बाद चनप्रभाग कि टीम बैरंग वापस लौट गई।
गुलदार के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग चंदपुर व कटारपुर से जाने वाले रास्ते से कतरा रहे है। राहगीर इन गांव के रस्तो को छोड़कर अन्य रास्तों का इस्तेमाल कर रहे है। वही, वन प्रभाग अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया गुलदार जंगल से खेतों में आता रहता है। दोबारा अगर गुलदार दिखाई देता है तो उस स्थान पर पिंजरा लगाया जाएगा।