उत्तराखंड प्रदेश ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा: गणेश गोदियाल……..

देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के संयोजक विधायक विक्रम सिंह नेगी होंगे, जबकि इसके सदस्य विधायक मनोज तिवारी, वीरेंद्र जाति, आदेश चौहान एवं डीडी कुनियाल होंगे।

समिति की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने-अपने निर्धारित जिलों में पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन करे और जनमानस को मनरेगा में किए गए बदलावों की खामियों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक करे। गणेश गोदियाल ने कहा कि यूपीए सरकार मनरेगा लेकर आई थी, जो रोजगार की गारंटी देती थी, लेकिन भाजपा सरकार द्वारा किए गए बदलावों के बाद यह योजना 60 दिन रोजगार न देने की गारंटी बनकर रह गई है। पहले इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती थी, लेकिन अब इसका बोझ राज्य सरकार पर डालने की मंशा सिर्फ इतनी है कि इसे धीरे-धीरे समाप्त कर दिया जाए, क्योंकि राज्य सरकार के लिए इसका बजट जुटाना संभव नहीं होगा।

कांग्रेस ने पंचायतों के माध्यम से गांवों को यह शक्ति दी थी कि वहां के लोग अपने विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें, लेकिन अब सरकार दिल्ली में बैठकर यह तय करेगी कि कहां सड़क बनेगी और कहां तालाब। इन प्रतिबंधों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसे चौपालों में पढ़ा जाएगा और लोगों को जागरूक करने के लिए वितरित भी किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक और पंचायत में आयोजित चौपालों की रिपोर्ट पीसीसी के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मनरेगा संग्राम कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी।

इसी कार्यक्रम के तहत आज विधायक विक्रम सिंह नेगी ने टिहरी जिले के 20 गांवों में चौपालों का आयोजन किया। इनमें मुख्य रूप से कलेथ, सेमवाल गांव, डबरी गांव, बोर गांव, बिवाड़ गांव, तल्लऊप्पु गांव, कोटा रोनालुआ, सोड़ अप्पू, रतनऊ, नखोत, उजाड़, डांग आदि शामिल हैं। इस दौरान तीन गांवों के प्रधानों ने मनरेगा बचाओ संग्राम की भावना से प्रेरित होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की। इनमें स्लेटी गांव के धर्म सिंह अधिकारी, कोटि रौलेलों के त्रिलोक सिंह और गईं संबल की सरस्वती तोमर शामिल हैं।

विधायक विक्रम सिंह नेगी से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे समिति के चारों सदस्यों के जिले निर्धारित कर चौपालों के सुचारू आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। चौपालों के आयोजन में ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के सभी वरिष्ठ नेताओं का सहयोग भी लिया जाएगा।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने निर्देश दिए हैं कि मनरेगा बचाओ समन्वयक समिति के अंतर्गत प्रदेशभर में चलाए जा रहे इस अभियान में उत्तराखंड प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस, प्रदेश महिला कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *