उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट बैठक खत्म , 23 अगस्त से मानसून सत्र…..
देहरादून : राज्य कैबिनेट को बैठक हुई ख़त्म , धामी कैबिनेट बैठक में ११ प्रस्ताव पर लगी मोहर
१ अगस्त से ६ क्लास से १२ क्लास तक के स्कूल खोलने की मंज़ूरी
कौशानी को नगर पंचायत बनाने की दो मंज़ूरी
– पंतनगर एयरपोर्ट के जमीन का चयन पहले ही हो गया था। जिसके लिए अगले 6 महीने के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।
– 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र होगा शुरू
– आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में जिसमें प्रिमलरी टेस्ट का प्रावधान है उसमें बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा। यानी 100 बच्चों को तैयारियों के लिए राज सरकार पैसा देगी।
सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्रों के तमाम लोगों को पैकेज के माध्यम से मदद करने की घोषणा को सरकार ने अनुमोदित किया।
सांस्कृतिक दलों को ₹2000 प्रति माह के हिसाब से 5 महीने तक सहायता दी जाएगी।