उत्तराखंड सीएम धामी के आदेशों की चारधाम यात्रा में हो रही अवहेलना ,स्थानीय प्रशासन के रवैये से रोने को मजबूर तीर्थयात्री…

देहरादून : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने देश-विदेश से लोग आ रहे हैं लेकिन देवस्थानम बोर्ड के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन इस तरह से उनके साथ व्यवहार कर रहा है कि जैसे उन्होंने उत्तराखंड आकर कोई गलती कर दी हो जी हां ऐसी कई घटनाएं हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अधिकारियों को निर्देश देने पड़े कि अगर पर्यटक को या तीर्थ यात्रियों के साथ अभद्रता की तो बख्शा नहीं जाएगा

साफ है ऐसे ही पर्यटक नाराज नहीं है कहीं जगह पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ चार धाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं में जुटे लोग भी चारधाम यात्रियों को सही से जानकारी नहीं दे रहे हैं ऐसे में अब खुद सरकार को चार धाम यात्रा की गाइड लाइन में बदलाव करना पड़ा है साफ है अतिथि देवो भवः ” यह बात केवल बड़े-बड़े पोस्टरों तक ही सीमित है क्योंकि धरातल की हक़ीक़त तो कुछ और ही बयां करती है।

उत्तराखंड में बाहरी लोगों के साथ जिस तरह का रवैया जिलो में अपनाया जा रहा है वह बेहद शर्मनाक है। यह तो सब जानते ही होंगे कि केदारनाथ यात्रा का संचालन शुरू हो चुका है मगर केदारनाथ यात्रा करने वालों को आखिर किन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, इसकी सच्चाई देख कर आप भी चौंक उठेंगे। उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा भले ही शुरू हो चुकी हो मगर कोविड के कारण सरकार ने रोजाना दिए जाने वाले पासों की न्यूनतम लिमिट तय की हुई है और चुनिंदा लोगों को ही पास मिलते हैं ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

दोपहर 1 बजे केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालुओं तक को पास नहीं मिल रहा है। बाहर से आने वालों के साथ प्रशासन बेहद अपमानजनक रवैया अपनाता हुआ दिख रहा है। देश के कोने-कोने से यात्री सैकड़ों मील की यात्रा तय कर इस कोविड के भय के बीच केदारनाथ दर्शन के लिए आना चाह रहे हैं मगर उनको रास्ते में ही रोक दिया जाता है। प्रशासन यह तक भूल जाता है कि यात्रा करने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं

पास न मिलने के कारण यात्रियों को रास्ते में ही रोक दिया जाता है। ऐसे में स्थानीय लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से पास लिमिट को बढ़ाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं।

स्थानीय लोग बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के साथ में खड़े होकर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां पर भारी राज्य से केदारनाथ दर्शन करने आया एक दंपति केदारनाथ धाम के दर्शन ना करने पर रो रहा है और स्थानीय लोग प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।वीडियो गुप्तकाशी का है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए लोग केदारनाथ धाम जाना चाहते हैं मगर उनको रास्ते में ही रोक दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे आसपास के लोग एकजुट हो कह रहे हैं कि सरकार को इतना सख्त रवैया अपनाना नहीं चाहिए और केदारनाथ धाम के रोजाना की पास लिमिट बढ़ानी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *