उत्तराखंड में अब बिजली होगी गुल , 27 जुलाई से स्ट्राइक पर बिजली कर्मी……
देहरादून : उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने यूपीसीएल मुख्यालय में बैठक कर 27 जुलाई से स्ट्राइक पर जाने का एलान कर दिया है। ऊर्जा भवन के बाहर नारेबाजी करते हुए मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रबंधन और सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। मोर्चा के संयोजक इंसारुल हक़ का कहना है की ऊर्जा कर्मी लंबे समय से अपने हक़ की मांग कर रहे है। जिसको पूरा न होता देख मई माह में जनजागरण कार्यक्रम और स्ट्राइक पर जाने का एलान किया गया था।
लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री से मिले आस्वशान के बाद स्ट्राइक को दो माह के लिए आगे खिसकाया गया। वहीं अब दो माह होने जा रहे है लेकिन ना तो प्रबंधन और ना ही सरकार की तरफ से कोई वार्ता की गई है। जिसके बाद सभी संगठनों ने मिलकर स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के अध्यक्ष राकेश शर्मा का कहना है कि सरकार मांगे पूरी करने के साथ ऊर्जा विभाग में हो रहे भ्रष्टचार के खेल की भी जांच कराई जाए।