UPSC Mains Exam Updates 2020: 8 जनवरी से शुरू UPSC मेंस परीक्षा, जनिए पूरी डिटेल-
नई दिल्ली : इस साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिये बड़ी खबर है। 8 जनवरी से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मेंस की परीक्षा शुरू होने वाली है। इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिये गये हैं यहाँ जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।सिविल सेवा मुख्य परीक्षाजनवरी की 8,9, 10, 16 और 17, तारीखों में आयोजित की जाएंगी. यूपीएससी परीक्षा कोविड-19 के दौरान आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जाएगा. बताते चलें कि UPSC ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 24 अक्टूबर को इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा