उत्तराखंड में युवा सीएम धामी का निराला अंदाज, कभी ठेले पर जलेबी तो कभी गोलगप्पे का ले रहे आनंद….
देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जमीन से जुड़े नेताओं में से एक हैं ऐसे में जनता के बीच में ही जाकर रहने और खाने की कोशिश उनकी भी रहती है भले ही वह मुख्यमंत्री बन गए हो ऐसे में जहां रविवार को सीएम झबरेड़ा में जलेबी खाते दिखे वही आज खटीमा में गोलगप्पे का आनंद लेते दिखे।
सीएम ने अपने फेसबुक पर लिखा कि-
आज खटीमा में पीलीभीत रोड पर बरेली चाट भंडार और आगरा चाट भंडार के स्वादिष्ट गोल गप्पों का आनंद लिया। मैं देश-प्रदेश में कहीं भी रहूं लेकिन खटीमा, यहां की जनता का मुझसे जुड़ाव और उनसे मिलने वाला स्नेह मुझे नई ऊर्जा से भर देता है। मैं खटीमा की सम्मानित जनता का सदैव आभारी रहूंगा।
वही रविवार को सीएम के फेसबुक पर अपडेट हुआ कि झबरेड़ा में जनसभा से लौटते हुए अमित भाई जलेबी वाले की स्वादिष्ट जलेबी का आनंद लिया। हमारे छोटे – छोटे दुकानदार भी आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड मिशन के योद्धा हैं और आने वाले समय में हमारी युवाशक्ति भी स्वरोजगार के माध्यम से समृद्ध उत्तराखण्ड के सपने को साकार करेगी।