उत्तराखंड के मसूरी में बिना मास्क के घूमते मिले पर्यटक तो लगेगा इतना जुर्माना….
देहरादून : कोरोना के नए वेरिएंट से जहाँ सभी डरे हुए हैं वहीं शासन ने भी सख्ती बरतने के निर्देश जिलों को उत्तराखंड में दिए हुए हैं ऐसे में पर्यटन स्थलों में हुई सख्ती बरती जाए इसके निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं पहाड़ों की रानी में अगर अब पर्यटक बिना मास्क के घूमते पाए गए तो उन्हें 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन ने शहर में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने शहर में पर्यटकों से मास्क पहनने की अपील कीएसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि शहर में सोमवार से कोरोना जांच में तेजी लाई जाएगी। प्रतिदिन शहर में डेढ़ सौ जांच का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि कि कोरोना गाइडलाइन की पूर्व की शर्तों का पालन सख्ती से कराया जाएगा।इस मामले में सोमवार को शहर के होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा और बिना मास्क घूमते लोगों का पांच सौ का चालान काटा जाएगा। वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई लेकिन शहर में पहुंचते ही पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा।
शहर के लगभग सभी चौराहों पर रह-रहकर जाम लगता रहा। दिल्ली से आए पर्यटक सोनवीर सिंह ने कहा कि शहर में कई जगह जाम लगा है। कहा कि आफॅ सीजन में भी मसूरी में जाम लग रहा है लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।किसी चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा।
वहीं मसूरी होटल एसोसिएशन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को शहर के होटल करीब 80 फीसदी बुक थे, लेकिन रविवार को शहर में करीब 40 फीसदी पर्यटक रह गयावहीं शहर के मलिंगगार, रियाल्टो भगत सिंह चौक सहित अन्य चौराहों पर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक मसूरी में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी।