उत्तराखंड में चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटक और कारोबारी उत्साहित…..

देहरादून: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली है। लंबे समय से सूखेपन के बाद पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। चकराता के लोकप्रिय पर्यटन स्थल लोखंडी में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिसने पर्यटकों में जोश भर दिया है।

बर्फ के फाहों ने पहाड़ियों को चमकदार चांदी जैसा रूप दे दिया है, जिससे पूरा इलाका बेहद मनोरम लग रहा है। पर्यटक इस प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद ले रहे हैं और बर्फ में खेल-कूदकर खुशियां मना रहे हैं। स्थानीय निवासी और होटल संचालक भी इस मौसम परिवर्तन से काफी उत्साहित दिख रहे हैं। बर्फबारी के कारण ठंड में भीषण वृद्धि हुई है, जिससे लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेने लगे हैं।

प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने से पर्यटन कारोबार को नई जान मिली है। लंबे इंतजार के बाद प्रकृति की यह मेहरबानी सैलानियों के लिए खुशी का मौका बन गई है। दिल्ली-एनसीआर से आए पर्यटक लोखंडी पहुंचकर बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं और प्रकृति की खूबसूरती को करीब से महसूस कर रहे हैं।

होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि लोखंडी के अधिकांश होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं। स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने इस बर्फबारी को बहुत प्रभावी करार दिया और कहा कि इससे पर्यटन कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने आगंतुकों से संपर्क करने की सलाह भी दी।

खेती-किसानी के लिहाज से भी यह बर्फबारी फायदेमंद साबित होगी। विशेषकर सेब के बागवानों के लिए यह राहत की बात है, क्योंकि बर्फबारी से जल स्रोतों का पुनर्भरण होता है और गर्मियों में पानी की कमी काफी हद तक कम हो जाती है। हालांकि, इस बार बर्फबारी देर से शुरू हुई है।

वसंत पंचमी के दिन हल्की बारिश से मौसम का दौर शुरू हुआ, जिसके बाद चकराता की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरने लगी। इस बदलाव ने पूरे क्षेत्र को नया जीवन दे दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *