उत्तराखंड में आज फिर देहरादून के आसमान में गरजा जेट प्लेन, दो दिन पहले भी दिखाई दिया था……

देहरादून : आज फिर देहरादून के आसमान में फाइटर जेट आवाज गूंजी आपको बता तीन दिन पहले भी इसी तरह से फाइटर जेट देहरादून के आसमान में गरजते हुए दिखाई दिए थे।

हालांकि ये फाइटर जेट क्यों उड़ रहें हैं इसको लेकर अभी तक कोई भी पुस्टि नहीं हुई हैं क्यूंकि देहरादून के आसपास एयरफोर्स का कोई भी बेस नहीं हैं जहाँ इन जेट प्लेन की नॉर्मल एक्सरसाइज होती दिखाई दे ऐसे में एकाएक देहरादून गया आसमान के ऊपर जेट प्लेन की आवाजाही कई तरीके के सवाल खड़े करती है कि आखिरकार हो क्या रहा हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *