भावुक होकर बोले तीरथ सिंह रावत, कभी सोचा भी नहीं था की हाईकमान ने उन पर विश्वास किया
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. विधानमंडल दल की बैठक में जब सीएम के तौर पर उनके नाम की घोषणा की गई तो वे काफी भावुक हो गए थे.
देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक समाप्त होते ही सारे सस्पेंस भी खत्म हो गए. विधानमंडल दल की बैठक में गढ़वाल से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई. यानी कि प्रदेश की कमान अब तीरथ सिंह रावत के हाथों में है. सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझ पर भरोसा करने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करता हूं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं, जो छोटे से गांव से आते हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे यहां पहुंचेंगे. जनता का अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
चार साल तक मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम किया उसे आगे बढ़ाना है. साथ ही प्रधानमंत्री के जो ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड में हैं, उनका चहुमुंखी विकास करना है. इस दौरान तीरथ सिंह रावत काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने उन पर विश्वास किया है उसके लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया है. वे सबको साथ लेकर चलेंगे